8 हिंदी वसंत


टोपी

NCERT Solution

प्रश्न 1: गवरैया और गवरे के बीच किस बात पर बहस हुई और गवरैया को अपनी इक्षा पूरी करने का मौका कैसे मिला?

उत्तर: गवरैया का मन टोपी पहनने का हो रहा था। गवरा जानता था कि इंसानों में अपनी झूठी मर्यादा बचाने की कैसी होड़ मची रहती है। किस तरह से इंसान एक दूसरे को हमेशा नीचा दिखाने की ताक में रहता है। अंतत: गवरैये को एक रुई का फाहा मिल गया जिससे उसे टोपी बनवाने की प्रेरणा मिली।

प्रश्न 2: गवरैया और गवरे के बीच तर्कों को संवाद के रूप में लिखें।

उत्तर: गवरैया, “आदमी कपड़े पहनकर कितना सुंदर लगता है।“
गवरा, “नहीं, कपड़े प्राकृतिक सुंदरता को ढ़ँक लेते हैं।“
गवरैया, “राजा के सिर पर टोपी कितनी सुंदर लगती है।“
गवरा, “टोपी एक अहंकार का कारण बनती है। अपनी टोपी बचाने के लिए लोग दूसरे की टोपियाँ गिराने की ताक में रहते हैं।“

जब गवरैये को रुई का फाहा मिल जाता है तब
गवरैया, “आखिर मुझे वो चीज मिल गई जिससे मेरी टोपी बन सकती है।“
गवरा, “फाहा तो मिल गया लेकिन टोपी कैसे बनवाएगी। फाहे से टोपी तक का सफर बहुत लम्बा होता है। इसलिए इस चक्कर में ना ही पड़ो तो अच्छा होगा।“

प्रश्न 3: टोपी बनवाने के लिए गवरैया किस किस के पास गयी? टोपी बनने तक एक-एक कार्यों को लिखें।

उत्तर: सबसे पहले गवरैया एक धुनिये के पास जाती है। धुनिया राजा की रजाई के लिए रुई धुन रहा होता है। पहले तो वो राजा के डर से गवरैये का काम करने से इनकार कर देता है। फिर जब आधी मजदूरी की बात आती है तो वह तैयार हो जाता है।

उसके बाद गवरैया कोरी या तांती के पास जाती है। वह भी अच्छी मजदूरी का नाम सुनते ही तैयार हो जाता है।

फिर गवरैया बुनकर के पास जाती है और आखिर में दर्जी के पास जाती है। ये सभी राजा का काम कर रहे होते हैं। लेकिन जब गवरैया ज्यादा मेहनताना देने की बात करती है तो वे गवरैया का काम करने को तैयार हो जाते हैं।

सभी अच्छी कीमत के कारण गवरैये का काम पूरी लगन से करते हैं।

प्रश्न 4: गवरैया की टोपी पर दर्जी ने पाँच फुदने क्यों जड़ दिए?

उत्तर: गर्जी गवरैये की उदारता से प्रभावित हो जाता है । इसलिए तोहफे के रूप में वह पाँच फुदने जड़ देता है।