Class 5 English

Rip Van Winkle

यह कहानी रिप वैन विंकल नाम के एक आदमी की है तो एक अजीब किस्म का आदमी है। वह सबकी मदद करता है। लेकिन वह बहुत आलसी है। आलस के कारण वह अपने खेतों में ठीक से काम नहीं करता है। इससे उसे बहुत परेशानियाँ होती हैं।

एक बार रिप वैन विंकल पहाड़ पर घूमने जाता है। साथ में उसका कुत्ता वोल्फ भी रहता है। पहाड़ पर उसे एक अजीबोगरीब बूढ़ा मिलता है जिसकी बेतरतीब दाढ़ी होती है। बूढ़ा के कहने पर एक बैरल उठाने में रिप उसकी मदद करता है। फिर वे लोग ऐसी जगह पहुँचते हैं जहाँ उसके जैसे और भी कई बूढ़े नाइन पिन का गेम खेल रहे होते हैं। बूढ़ा उसे एक ड्रिंक पीने को देता है। प्यास लगने के कारण रिप कई गिलास ड्रिंक पी जाता है। ड्रिंक के असर के कारण उसे नींद आ जाती है।

जब वह नींद से जागता है तो तेज धूप खिली होती है। रिप अपने कुत्ते को आवाज लगाता है लेकिन कुत्ता कहीं नहीं मिलता है। फिर रिप अपने गाँव जाने के लिए वापस चल देता है। गाँव पहुँचने पर हर चीज बदली बदली नजर आती है। कोई भी उसे पहचान नहीं पा रहा है और ना ही व किसी को पहचान रहा है। एक औरत आखिर में उसे पहचान लेती है और उससे पूछती है कि पिछले बीस वर्षों से वह कहाँ गायब था। इससे रिप को अहसास होता है कि वह पिछले बीस वर्षों से नींद में सोया हुआ था।

Exercise Questions

Fun With New Words

Question 1: Circle the correct meaning of the given words.

  1. Idled away: wasted, rested, admired
  2. Constant: coffee, construct, steady
  3. Companion: dog, stranger, partner
  4. Realize: to understand, to set free, real
  5. Descend: to not send, to be decent, to move down
  6. Barrel: a wooden container, a musical instrument, a bag
  7. Contents: to be happy, the ingredients, the index of a book

Answer: (a) wasted, (b) steady, (c) partner, (d) to understand, (e) to move down, (f) a wooden container, (g) the index of a book

Question 2: Match the words with their meanings.

(a) Grizzled(1) Near the lower part of a mountain
(b) astonished(2) With grey hair
(c) foothills(3) To rub gently
(d) stroked(4) To be very surprised
(e) familiar(5) Known to you

Answer: (a) 2, (b) 4, (c) 1, (d) 3, (e) 5