9 हिंदी क्षितिज


कैदी और कोकिला

माखनलाल चतुर्वेदी

NCERT Solution

Part 2

Question 7: कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?

उत्तर: कवि को दो बातों से ईर्ष्या हो रही है। एक ओर तो कोयल के लिए खुला आकाश है जिसकी कोई सीमा नहीं है, वहीं दूसरी ओर कवि एक दस फुट के कमरे में बंद है। लोग कोयल के गाने की तारीफ करते हैं, लेकिन एक कैदी के लिए तो रोना भी मना है।

Question 8: कवि के स्मृति पटल पर कोयल के गीतों की कौन सी मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है?

उत्तर: सामान्य परिस्थिति में कोयल के गाने को सकारात्मक तौर पर देखा जाता है। कोयल का गाना प्रेम, खुशी, वसंत, आदि का प्रतीक होता है। कवि को भी कोयल के बारे में यही बातें पता हैं। लेकिन जब कोयल आधी रात को जेल में गाती है तो कवि को लगता है कि कोयल के गाने के मायने बिलकुल अलग हो गये हैं। कवि को लगता है कि कोयल अपने गाने के पुराने मतलबों को मिटा रही है।

Question 9: हथकड़ियो को गहना क्यों कहा गया है?

उत्तर: कोई भी स्वाधीनता सेनानी किसी अपराध के कारण हथकड़ियाँ नहीं पहनता है बल्कि अपने देश की आबरू बचाने के लिए हथकड़ियाँ पहनता है। इसलिए यहाँ पर हथकड़ियों को गहना कहा गया है।

Question 10: ‘काली तू .......ऐ आली!’ इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।

उत्तर: इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द का उपयोग अलग-अलग अर्थों में किया गया है। इससे हिंदी भाषा की विशेषता और सौंदर्य का पता चलता है। एक ओर तो काली कोयल को सुंदर माना जाता है वहीं दूसरी ओर काल कोठरी की कालिमा को अच्छा नहीं माना जाता है। इन पंक्तियों में कवि ने काले रंग की भयावहता का सटीक चित्रण किया है और दिखाया है कि किस तरह से कालिमा हर ओर व्याप्त है।

Question 11: काव्य सौंदर्य स्पष्ट कीजिए:

  1. किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखी?

    उत्तर: यहाँ पर कवि ने एक उपमा देकर अपने अंदर और बाहर की बेचैनी को चित्रित किया है। दावानल यानि जंगल की आग बड़ी भयावह होती है और बड़ी तेजी से फैलती है।
  2. तेरे गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह!
    देख विषमता तेरी मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी!

    उत्तर: इन पंक्तियों में कवि ने कोयल की आजादी और अपनी गुलामी की तुलना की है। यहाँ पर गाने और रोने के बीच की खाई को दिखाया गया है।

Question 12: कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने कोकिला की ही बात क्यों की है?

उत्तर: कोयल की एक अपनी विशिष्ट पहचान होती है। कोयल का काला रंग उसकी सुरीली आवाज के साथ एक अजीब से मेल को दर्शाता है। कोयल के कूकने को वसंत के आगमन के रूप में देखा जाता है और इसे प्रेम का प्रतीक भी समझा जाता है। इन्हीं विशेषताओं के कारण कवि ने कोयल को चुना होगा।

Question 13: आपके विचार से स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक सा व्यवहार क्यों किया जाता होगा?

उत्तर: अंग्रेजों के नजरिये से देखें तो स्वतंत्रता सेनानी खतरनाक अपराधी थे क्योंकि वे अंग्रेजों के शासन के लिए खतरा बन रहे थे। इसलिए स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक सा व्यवहार किया जाता होगा।